Demo

काठगोदाम थाना क्षेत्र, हल्द्वानी में एक 18 वर्षीय युवती के भाई ने एक कारपेंटर पर अपनी बहन के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में भाई ने बताया कि रविवार को चंबलपुल स्थित फर्नीचर की दुकान का कारीगर अयान उनके घर पर लकड़ी का काम करने आया था। उस समय युवती घर में अकेली थी। आरोप है कि अयान ने खिड़की से झांकते हुए युवती से इंस्टाग्राम आईडी, मोबाइल नंबर और एक गुलाब का फूल मांगा। इसके बाद वह छेड़छाड़ करते हुए वहां से चला गया। शाम को परिजनों के घर लौटने पर युवती ने उन्हें पूरी घटना के बारे में बताया।

यह भी पढें- सीएम धामी की अगुवाई में उत्तराखंड का राजस्व बढ़ा, खनन से 2024-25 के चार महीनों में 333.17 करोड़ की कमाई।

काठगोदाम पुलिस स्टेशन के एसओ विमल मिश्रा ने जानकारी दी कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 77 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share.
Leave A Reply