गुरुवार की सुबह उत्तराखंड के खटीमा क्षेत्र के प्रतापपुर संख्या सात गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। पांच वर्षीय कुशमीत कौर को स्कूल बस तक छोड़ने के लिए उसकी बुआ, जशन कौर, उसे सड़क तक ले गई थी। इस दौरान, कुशमीत का तीन वर्षीय छोटा भाई, रोशन दीप सिंह, अपनी बहन के पीछे-पीछे घर से बाहर निकल आया और स्कूल बस के सामने खड़ा हो गया।घटना उस समय हुई जब ब्राइट स्कूल की बस (संख्या यूके 06 पीए 0877) आई। बस चालक, गुरदेव सिंह, खिड़की की ओर ध्यान दिए हुए था और उसने सामने खड़े रोशन दीप को नहीं देखा। जैसे ही बस आगे बढ़ी, रोशन दीप बस की बोनट से टकरा गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिवार के लोग उसे खटीमा के सरकारी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है, और परिवार गहरे सदमे में है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, और पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। अभी तक मामले में कोई तहरीर दर्ज नहीं की गई है।रोशन दीप, जो परिवार का इकलौता बेटा था, अपने माता-पिता और बहन का दुलारा था। इस दर्दनाक हादसे से पूरा गांव स्तब्ध है, और परिवार में शोक की लहर है।
यह भी पढें- पिथौरागढ़: गंगोलीहाट के 25 इंटर और 11 हाईस्कूल, बगैर प्रधानाचार्यों के संचालित हो रहे है विद्यालय