Demo

देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। सहसपुर बाजार में जूते चप्पल और गारमेंट्स की दुकान में अचनाक आग लग गई। घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची।

घटना शुक्रवार सुबह की है। जानकारी के अनुसार सहसपुर बाजार में राजेंद्र पाल की फुटवियर और गारमेंट्स की दुकान है। दुकान संचालक का परिवार दुकान के पीछे ही रहता है। सुबह दुकान से अचानक धुआं उठने पर राजेंद्र पाल बाहर आए तो दुकान में आग लगी हुई थी। आनन-फानन ने संचालक ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी।

यह भी पढ़े : आदि कैलाश और ओम पर्वत मे हवाई सेवा के विरोध मे उतरे ग्रामीण

दुकान में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने दुकान के ऊपर कमरों में रह रहे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। करीब 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Share.
Leave A Reply