Demo

Uttarakhand में यहां से भीषण सड़क हादसा सामने आ रहा है। जहां खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की ढेला नदी में एक अर्टिगा कार बह गई। जिस हादसे में 9 लोगो की मौत की आशंका जताई जा रही है।

यह भी

बता दे की यह हादसा सुबह 5 बजे का है। वही, घटना की खबर मिलते ही Rescue Opperation जारी है, जिस दौरान 4 शव निकाल लिए गए हैं। हालांकि, Car में अभी भी 5 और शव फसे होने की आशंका जताई जा रही है। जिन्हें निकालने की पूरी कोशिश की जा रही हैं। सूचना के अनुसार बताया जा रहा है की Car बुरी तरह से फसी हुई है और उसमे फैंस हुए लोग Punjab के पर्यटक बताए जा रहे हैं।

Share.
Leave A Reply