Demo

विकासनगर कुंजा ग्रांट में जंगल से निकलकर नेशनल हाईवे रोड पर जंगली हाथियों का झुंड यातायात प्रभावित आपको बता दें कि तिमली रेंज क्षेत्र के गांव कुंज आगरा के पास जंगल से 5 हाथियों का झुंड एनएच शिमला बाईपास सड़क के किनारे आ गया।

जिसे देखकर जिसे देख कर आते जाते लोग फोटो खींचने में मस्त हो गए और भीड़ को देखकर हाथियों का झुंड विचलित हो गया और सड़क पर लोगों की और दौड़े फिर भी लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर फोटो खींचते रहे।

लेकिन कुछ देर में ही हाथियों का झुंड को पीछे दौड़ता देख लोगों में भगदड़ मच गई और वहां से भागकर लोगों ने अपनी जान बचाई हालांकि हाथियों को देखने वाले राहगीर का सड़क पर जमघट लगता चल गया लेकिन इसी दौरान यातायात भी काफी प्रभावित रहा

हाथियों की सूचना 1 से 3 अधिकारी मुकेश शर्मा को दी गई उन्होंने सूचना मिलते ही रेंज अधिकारी के निर्देश पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों को जंगल की और सुरक्षित दौड़ा दिया वहीं वन विभाग की टीम ने राहगीरों को भी वहां से हटाया और लोगों को सावधान भी किया वन विभाग की टीम उक्त स्थान पर नजर रखे हुए हैं।

Share.
Leave A Reply