मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार युवाओं के हित में विशेष योजनाएं तैयार कर रही है। इसी क्रम में राज्य सरकार एक युवा आयोग के गठन की दिशा में काम कर रही है। शनिवार को खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस आयोग के गठन की प्रक्रिया को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए। मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि इस प्रस्ताव को जल्द से जल्द अंतिम रूप दिया जाए। बैठक में राज्य की युवा नीति का मसौदा भी शीघ्र तैयार करने पर जोर दिया गया। रेखा आर्या ने कहा कि राज्य में युवाओं के सशक्तिकरण के लिए यह आयोग महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। साथ ही, उन्होंने प्रांतीय रक्षक दल (PRD) के जवानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि चारधाम यात्रा के दौरान कार्यरत जवानों को 50 रुपये मासिक प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, पीआरडी जवानों का पंजीकरण पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। मंत्री ने नवयुवक एवं महिला मंगल दलों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक व्यापक योजना का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि इन दलों को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास जारी रखें। बैठक के दौरान विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, खेल निदेशक जितेन्द्र सोनकर, अपर निदेशक अजय कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री आर्या ने कहा कि पार्टी के घोषणा पत्र के अनुरूप राज्य सरकार युवाओं के लिए आवश्यक कदम उठा रही है और जल्द ही युवा आयोग और युवा नीति* के संदर्भ में ठोस प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – उत्तराखंड: दून पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, भूमाफिया बाबा अमरीक को हिमाचल से गिरफ्तार कर अरबों की धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया