Demo

पिछले कुछ दिनों से uttrakhand का मौसम साफ है। लोगों को खिली खिली धूप के साथ गर्माहट भी महसूस हो रहा है। लेकिन uttrakhand में मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अगले कुछ दिनों तक खराब मौसम रहने की संभावना जताते हुए 22 और 23 February को ओलावृष्टि और मैदानी क्षेत्र में तेज हवाओं का yellow alert जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि, मंगल और बुधवार को गढ़वाल के अलावा कुमाऊं के बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों के कुछ स्थानों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। कुमाऊं मंडल अन्य क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान 3500 मीटर से ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।बुधवार को राज्य में कहीं कहीं ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने और अंधड़ का yellow alert जारी किया गया है। 24 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश, बर्फबारी की संभावना है।

यह भी पढ़े : चंपावत में खाई में गिरी बारातियों की मैक्स, 14 लोगों की हुई मौत

25 को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश, बर्फबारी की संभावना है। शेष मौसम शुष्क रहेगा। 25 के बाद अगले 2 दिन बारिश में कमी आएगी। मौसम विभाग ( Meteorological Department)की चेतावनी के बाद प्रशासन भी alert mode पर आ गया है।

Share.
Leave A Reply