1952 में स्थापित हल्द्वानी का ऐतिहासिक बस स्टेशन अब बहुउद्देशीय भवन परियोजना के तहत तोड़ा जाएगा। इस परियोजना के तहत नया बस स्टेशन ट्रांसपोर्ट नगर में तैयार किया जाएगा, ताकि बसों का संचालन प्रभावित न हो। हल्द्वानी से हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत कई अन्य मार्गों पर रोजाना 300 से अधिक बसें संचालित होती हैं, जिससे इसे कुमाऊं का सबसे व्यस्त स्टेशन माना जाता है।
नए बस स्टेशन के लिए डिजाइन और बजट प्रस्ताव तैयार हो चुका है। उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी (UUDA) इस प्रोजेक्ट के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) से वित्तीय सहायता प्राप्त करने के बाद निर्माण कार्य शुरू करेगी। पौने तीन करोड़ रुपये की लागत से इस नए स्टेशन का निर्माण होगा, जिसमें यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओं का प्रावधान किया जाएगा।इस बहुउद्देशीय भवन में तहसील के अलावा शहर के कई सरकारी विभागों के दफ्तर, पार्किंग, सभागार, प्रेस क्लब, पुस्तकालय आदि शामिल होंगे। पुराने बस स्टेशन की जगह अब एक इंटरसिटी बस स्टेशन बनाया जाएगा।
यूयूएसडीए के अनुसार, बहुउद्देशीय भवन की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) को सितंबर में शासनस्तर की तकनीकी कमेटी से स्वीकृति मिलते ही, नियोजन विभाग की अनुमति के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।नए बस स्टेशन में यात्रियों के लिए इंचार्ज कक्ष, पूछताछ केंद्र, टिकट आरक्षण कक्ष, चालक-परिचालक विश्राम गृह, जलपान गृह, प्रतीक्षा गृह, बस पार्किंग स्थल, यात्री प्लेटफार्म सहित सभी आवश्यक सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा।
इसके अतिरिक्त, चाइल्ड केयर सेंटर, एटीएम और पुलिस चौकी जैसी सुविधाएं भी होंगी, जो यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाई जाएंगी।
यह भी पढें- उत्तराखंड: समूह-ग के 5000 पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव वापस भेजे, यूकेएसएसएससी ने सुधार के लिए कदम उठाया।