देहरादून, 15 जनवरी 2025 (जिला सूचना कार्यालय):
38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट में एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर ली जाएं। साथ ही, उन्होंने विभागीय अधिकारियों को अपने मुख्यालय स्तर से समन्वय स्थापित कर दायित्वों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने विशेष रूप से कार्यक्रम स्थल के आसपास पार्किंग, यातायात व्यवस्था और अन्य सुविधाओं की समयबद्ध तैयारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने अपर नगर आयुक्त नगर निगम, नगर मजिस्ट्रेट, अधिशासी अभियंता (लोनिवि) और पुलिस क्षेत्राधिकारी को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं की गहन जांच करने के निर्देश दिए। जहां भी सुधार की आवश्यकता हो, वहां तत्काल कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर नगर आयुक्त हेमंत कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय जैन, सीओ जया बलूनी, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि आयोजन से संबंधित सभी कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन में किसी प्रकार की कमी न रहे।
यह भी पढें- उत्तराखंड में 26 जनवरी को लागू हो सकता है समान नागरिक संहिता (यूसीसी)