Demo

उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। इस बार खेलों के शुभंकर ‘मौली’ को नए और आकर्षक रूप में पेश किया गया है। इसके साथ ही खेलों के लोगो, जर्सी, टॉर्च और एंथम में उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक पहचान की झलक दिखाई देगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को इनका लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रेखा खडसे और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा भी उपस्थित रहेंगी।

नया अवतार: चुस्त और एथलेटिक मौली

राज्य के प्रतीक पक्षी ‘मोनाल’ पर आधारित शुभंकर ‘मौली’ को पहले के मुकाबले अधिक चुस्त और एथलेटिक लुक दिया गया है। सात साल पहले जारी किए गए शुभंकर में मौली को सफेद टी-शर्ट पहने थोड़ा भारी-भरकम दिखाया गया था। अब इसे एक सक्रिय और फिट एथलीट के रूप में प्रस्तुत किया गया है।

लोगो और मशाल में उत्तराखंड की छाप

खेलों के लिए तैयार की गई मशाल में राज्य पुष्प ब्रह्मकमल और गंगा नदी के प्रतीक चिन्ह शामिल किए गए हैं। इसके साथ ही प्रचार सामग्री में उत्तराखंड की पारंपरिक लोक कला ‘ऐपण’ का भी उपयोग किया गया है। खेलों के लोगो को भी पूरी तरह से नया रूप दिया गया है।

छह टन स्क्रैप से बना ‘टाइगर’

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में खेलों के दौरान दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए छह टन स्क्रैप से एक विशाल ‘टाइगर’ का निर्माण किया गया है। इसे तैयार करने में 20 दिन लगे हैं।

चार शहरों में लाइव टेलीकास्ट

देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित होने वाले सिंबल लॉन्चिंग कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देहरादून, रुद्रपुर, हरिद्वार और हल्द्वानी में बड़ी स्क्रीन पर किया जाएगा। इसके साथ ही यूट्यूब पर भी इस कार्यक्रम को लाइव देखा जा सकेगा।

खिलाड़ियों को दी गई स्पोर्ट्स किट

खेल मंत्री रेखा आर्या ने शनिवार को खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट वितरित की। इसमें ट्रैक सूट, जूते और अन्य जरूरी सामान शामिल हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी और नकद इनाम दिया जाएगा। नकद इनाम की राशि को हाल ही में दोगुना कर दिया गया है।

प्रदेश की मेजबानी में पहली बार राष्ट्रीय खेल

उत्तराखंड को आठ साल पहले राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का अवसर मिला था। इस बार आयोजन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। खेल मंत्री ने खिलाड़ियों से ज्यादा से ज्यादा पदक जीतने का आह्वान किया, ताकि प्रदेश का गौरव बढ़ सके।

यह भी पढें- हरिद्वार ट्रेन लूटकांड: पुलिस की बड़ी सफलता, यूपी से पांच आरोपी गिरफ्तार

Share.
Leave A Reply