हल्द्वानी के गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तैयारियों का निरीक्षण किया।

समारोह में कई प्रतिष्ठित हस्तियां, जैसे भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा, केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया और अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे। शहर में गृहमंत्री के स्वागत के लिए रोड शो की भी योजना है, जिसके तहत नैनीताल मार्ग पर बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं। प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दुकानों को पर्दों से ढकने और मार्ग को साफ-सुथरा रखने की व्यवस्था की है।

समापन समारोह को सफल बनाने के लिए विभिन्न स्थानों से शटल सेवाएं चलाई जाएंगी, जिससे आमंत्रित अतिथि आसानी से स्टेडियम तक पहुंच सकें। उत्तराखंड सरकार का मानना है कि इस आयोजन से राज्य को खेलों के क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी और स्थानीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे।

यह भी पढें- यूसीसी और पेपरलैस रजिस्ट्री के विरोध में अधिवक्ताओं की हड़ताल, आक्रोश रैली निकालकर सौंपेंगे ज्ञापन

Leave A Reply