उत्तराखंड के चमोली जिले में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष प्रमोशनल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन जिले के प्रमुख शहरों, ब्लॉकों और ग्रामीण इलाकों में घूमकर लोगों को राष्ट्रीय खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा।
राष्ट्रीय खेलों का मस्कट ‘मौली’ बना आकर्षण का केंद्र
राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर ‘मौली’ इस प्रचार अभियान का मुख्य आकर्षण है। यह मस्कट 6 से 8 जनवरी तक जिले के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण करेगा। इस दौरान ‘मौली’ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों को खेलों के महत्व के बारे में जागरूक करेगा। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले ‘मौली’ का भव्य स्वागत किया गया, और इसके साथ सेल्फी लेने के लिए बड़ी संख्या में खिलाड़ी और अधिकारी मौजूद रहे।
देवभूमि से खेलभूमि बनने की ओर बढ़ रहा उत्तराखंड
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है। यह आयोजन राज्य को ‘देवभूमि’ से ‘खेलभूमि’ के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने बताया कि प्रचार वाहन जिले के सभी नौ विकासखंडों में भ्रमण करेगा और गांव-गांव, शहर-शहर जाकर लोगों को राष्ट्रीय खेलों का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित करेगा।
10 जनवरी को भव्य पांडवाज शो का आयोजन
10 जनवरी को गोपेश्वर के पुलिस मैदान में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक भव्य ‘पांडवाज शो’ आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी को ऐतिहासिक बनाया जाएगा।
मशाल रैली से बढ़ेगा जोश
9 जनवरी को मशाल रैली का आयोजन किया जाएगा। मशाल ग्वालदम से थराली, कुलसारी, नारायणबगड़ और कर्णप्रयाग होते हुए गोपेश्वर पहुंचेगी। 10 जनवरी को यह मशाल रैली स्पोर्ट्स स्टेडियम से मंदिर मार्ग होते हुए पुलिस मैदान पहुंचेगी, जहां इसका भव्य स्वागत होगा।
प्रचार वैन का व्यापक भ्रमण
प्रचार वैन जिले के सभी विकासखंडों, जैसे ज्योर्तिमठ, मायापुर, पीपलकोटी, तपोवन, बड़ागांव आदि क्षेत्रों में भ्रमण करेगी। यह वाहन ग्रामीण इलाकों और शहरों में 6 से 8 जनवरी तक राष्ट्रीय खेलों के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य करेगी।
जिले में इस आयोजन से खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और यह उत्तराखंड को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों के केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम होगा।
यह भी पढें- रुड़की: गलत दिशा से आ रहे डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत, पत्नी गंभीर घायल