देहरादून जिले के सहसपुर क्षेत्र के लखनवाला नेवट में एक घर पर लगभग 30 युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित ने मुकदमे में 10 युवकों को नामजद कराया है जबकि बाकी आरोपित अज्ञात हैं। हमला करने वाले कुछ लड़के नशे में थे।
घर में तोड़फोड़ और महिलाओं से अभद्रता
सोमवार रात करीब 11 बजे नरेश कुमार के घर पर युवकों ने हमला किया। गेट बंद होने के कारण आरोपित चहारदीवारी कूदकर अंदर घुस आए। उन्होंने घर का चैनल गेट बंद कर दिया और आरोपित घर के गमले फेंकने लगे। आरोपितों के हाथ में डंडा, हाकी, तलवार, खुखरी व सरिया आदि थे। उन्होंने घर की महिलाओं से अभद्रता की और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की।
यह भी पढें- Big breaking news:विनेश फोगाट को पेरिस के अस्पताल में भर्ती कराया गया, ओलंपिक से बाहर होने के बाद सेहत खराब
पड़ोसियों की मदद से भागे आरोपित
परिवार वालों के चिल्लाने पर पड़ोस के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए, जिससे आरोपित भाग गए। पड़ोसियों ने आरोपितों की वीडियो भी बनाई, जिसमें कुछ लड़कों की पहचान हो गई है। नामजद आरोपितों में अक्षय (फतेहपुर ग्रांट), प्रथम (हरबर्टपुर पांवटा रोड), हर्ष (रामबाग), सागर (ढकरानी), विशाल (फतेहपुर), करण (फतेहपुर), प्रियांशु (आसनबाग), अभिषेक (फतेहपुर), तुषार (रामबाग) और सुधांशु गुप्ता (रामबाग) शामिल हैं, जबकि बाकी आरोपित अज्ञात हैं।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमाप्रभारी निरीक्षक मुकेश त्यागी के अनुसार, पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ बलवे आदि में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।