उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में 2.5 लाख कर्मचारियों को मिल सकता है डीए का तोहफा, बैठक में आएंगे कई प्रस्ताव उत्तराखंड कैबिनेट बैठक आज: राज्य सचिवालय में कैबिनेट बैठक होगी. इस दौरान कई प्रस्ताव रखे जायेंगे. उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक आज राज्य सचिवालय में सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शुरू हो गई है. इस बैठक के दौरान कर्मचारियों के सामने डीए समेत कई प्रस्ताव रखे जाएंगे.
यह भी पढें – गंगोत्री हाईवे के पास भूस्खलन, रास्ता बंद…बीआरओ की टीम काम में जुटी
वहीं, कई विभागों के नियम-कायदों में संशोधन के प्रस्ताव भी आ सकते हैं. बताया जा रहा है कि आज कैबिनेट में 2.5 लाख कर्मचारियों को डीए का तोहफा मिल सकता है. आज कर्मचारी संगठनों ने सीएम धामी से मुलाकात की थी. जिसके बाद सीएम धामी ने संकेत दिया कि कर्मचारियों को डीए का प्रस्ताव कैबिनेट में पास हो सकता है.