रूड़की: बाहर से गरीब महिलाओं और लड़कियों को काम दिलाने के नाम पर गेस्ट हाउस बुलाया जाता था और देह व्यापार करवाया जाता था।पिरान कलियर नाम के एक गेस्ट हाउस में मानव तस्कर विरोधी सेल और कलियर थाना पुलिस ने छापा मारकर आपत्तिजनक सामान के साथ आठ महिलाओं सहित 19 लोगों को देह व्यापार करने और कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। साथ ही एक किशोरी को भी गेस्ट हाउस से छुड़ाया।
पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक सहित पकड़े गए पुरुषों और महिलाओं के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार व पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।पिरान कलियर थाना प्रभारी दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि कलियर पुलिस और मानव तस्कर विरोधी सेल को सूचना मिली कि कलियर थाना क्षेत्र के सोहलपुर रोड स्थित गेस्ट हाउस में देह व्यापार हो रहा है। सूचना पर संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार रात को गेस्ट हाउस में छापा मारा। इस दौरान वहां गेस्ट हाउस संचालक मैनेजर आठ महिलाओं सहित 11 पुरुषों को आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया।
एक किशोरी को भी मुक्त कराया गया।पकड़ी गई महिलाएं मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और हरिद्वार जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने बताया कि गेस्ट हाउस संचालक मुस्तफा एक महिला के साथ मिलकर लंबे समय से गिरोह बनाकर देह व्यापार का धंधा चला रहा था। गेस्ट हाउस पर बाहर से गरीब महिलाओं और लड़कियों को काम दिलाने के नाम पर बुलाया जाता था और फिर देह व्यापार करवाया जाता था। आरोपी मुस्तफा के खिलाफ पहले भी देह व्यापार के कई मुकदमे दर्ज हैं।
गेस्ट हाउस संचालक मुस्तफा निवासी महमूदपुर कलियर, मैनेजर आदिल निवासी पहाड़गंज दिल्ली और एक महिला के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार व पॉक्सो में मुकदमा दर्ज किया गया है। इनके अलावा दानिश निवासी बहेरा थाना भोपा मुजफ्फरनगर, शौकत निवासी सदर बाजार सहारनपुर, सलीम निवासी जयंतीपुर मझोला मुरादाबाद, वसीम निवासी भुजाहेड़ी पुरकाजी मुजफ्फरनगर, सोनी निवासी भांडेरी कांठ शाहजहांपुर, असलम निवासी बीबीपुर छज्जल मुरादाबाद, अलीजान निवासी अकबरपुर झोझा थाना झबरेड़ा, पुष्पेंद्र निवासी किशनपुर थाना भगवानपुर, अजय उर्फ काला निवासी किशनपुर थाना भगवानपुर के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार में मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें:देहरादून की दून डिफेंस ड्रीमर एकेडमी में युवकों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गेस्ट हाउस के रजिस्टर को कब्जे में लेकर उसे सील करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है। पुलिस टीम में एसएसआई आमिर खान एसआई ज्योति नेगी राखी रावत, जमशेद अली, भीम दत्त, जितेंद्र सिंह, मुकेश, सरिता राणा, अल्का नीरज राणा शामिल रहे।