सितारगंज से बड़ी खबर सामने आ रही है। दौड़ते हुए 10वीं के छात्र की मौत हो गई। घटना के बाद से किशोर के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। किशोर की मौत का कारण हार्टअटैक बताया जा रहा है।

साथियों के साथ दौड़ लगाने गया था किशोर

मृतक की पहचान अनुज जोशी (15) निवासी सिसौना पुत्र हरीश जोशी के रूप में हुई। घटना रविवार सुबह की है। जानकारी के अनुसार अनुज अपने दोस्तों के साथ दौड़ लगाने गया था। दौड़ते हुए अचानक अनुज जमीन पर गिर गया। राहगीरों ने अनुज के साथियों की मदद से अनुज को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने अनुज को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े: उत्तराखंड वासियों के लिए खुशखबरी! 20 साल तक सस्ती दरों पर मिलेगी बिजली, गर्मियों के लिए केंद्र ने भी दी राहत

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किशोर के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस द्वारा दिन जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण साफ हो सकेगा। घटना के बाद से अनुज के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Share.
Leave A Reply