हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका ( blast in cracker factory in Una ) हुआ है. हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है. 10 से 15 लोगों के झुलसने की खबर है. ब्लास्ट के बाद राहत और बचाव का काम जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार हरोली के टाहलीवाल स्थित पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ है. धमाके के बाद फैक्ट्री में आग लग गई. आग की चपेट में आने से कई लोग झुलस गए. घायलों को ऊना अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़े – मसूरी में युवती ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि पटाखों की फैक्ट्री अवैध थी. ऊना के एसपी अर्जित सेन के मुताबिक ये फैक्ट्री टाहलीवाल इंडस्ट्रियल एरिया के पास बाथरी में थी. धमाके के कारणों का पता लगाया जा रहा है. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है और करीब 12 लोग घायल हुए हैं. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.