उत्तराखंड में रोज एक न एक कोरोना के नए मामले मिल रहे है लेकिन पिछले कुछ दिनों से मामले कम हो रहे है। आज भी उत्तराखंड में corona के नए मामलों में थोड़ा बढ़ोतरी आई है। उत्तराखंड में सबसे अधिक कोरोना मामले राजधानी देहरादून में सामने आ रहे हैं।
बता दे की देहरादून उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 85,848. तो वहीं उत्तराखंड मे 73,236 लोग स्वस्थ होकर हुये डिस्चार्ज। हालाँकि उत्तराखंड में अभी भी 9,710 Active केस है और वही उत्तराखंड में आज करीब कोरोना के (772) मामले सामने आये है। वही आज कोरोना से 8 लोगो की हुई मौत।
यह भी पढ़े- बड़ी खबर : इन दो विधायकों के खिलाफ कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई, पार्टी से किया निष्कासित।
यहां देखे कहां मिले कितने केस
बता दे की आज Dehradun में 285, Haridwar में 111, Pauri में 43, Uttarakashi में 28, Tehri 16, Bageshwar 03, Nainital 62, Almora 90, Pithoragarh 18, Udham Singh Nagar 16, रुद्रप्रयाग 19, चंपावत 18 और चमोली में मिले 29 केस।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें,
Share this story