Uttarakhand Election Live Result : उत्तराखंड समेत देश के 5 राज्यों में आज इलेक्शन रिजल्ट आ जाएंगें, यहां हम आपको बता रहे है जागेश्वर विधानसभा में कौन चल रहा है आगे.यहां कांग्रेस से 5 बार के विधायक गोविन्द सिंह कुंजवाल का मुकाबला बीजेपी के मोहन सिंह महरा से है।
Jageshwar vidhansabha live result:
गोविन्द सिंह कुंजवाल
8 वें राउंड की काउंटिंग तक कांग्रेस पीछे
मोहन सिंह मेहरा
मोहन सिंह मेहरा 4246 वोट से आगे निकल गए है.
3:26 : 8वे राउंड की गिनती तक मोहन सिंह मेहरा ने 4246 वोटों की बढ़त बना ली है।
12:43 : 5वे राउंड की काउंटिंग तक मोहन सिंह महरा कांग्रेस नेता गोविन्द सिंह कुंजवाल से 1768 वोटों से आगे निकल गए है.
12:07 : जागेश्वर विधानसभा में बीजेपी नेता मोहन सिंह मेहरा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविन्द सिंह कुंजवाल को पीछे छोड़ते जा रहे है. की काउंटिंग खत्म होने तक मोहन सिंह महरा को 1462 वोटों की बढ़त मिल गई है.
10:18 : जागेश्वर विधानसभा से मोहन सिंह महरा से 1700 वोट से आगे निकल गए है, उन्हौने गोविन्द सिंह कुंजवाल को पीछे छोड़ दिया है.
9:15 : AM : जागेश्वर विधानसभा से मोहन सिंह महरा से 700 वोट से आगे निकल गए है, उन्हौने गोविन्द सिंह कुंजवाल को पीछे छोड़ दिया है.
9:00 AM : जागेश्वर विधानसभा में शुरूआती रुझानों में मोहन सिंह महरा कांग्रेस के गोविन्द सिंह कुंजवाल से पीछे हो गए है.