Smriti Mandhana भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज हैं जितनी स्मृति मंधाना खूबसूरत हैं उससे ज्यादा खूबसूरत अंदाज में यह बल्लेबाजी भी करती हैं वैसे तो Smriti Mandhana की दीवानगी हर जगह देखी जाती है हर कोई इनकी बल्लेबाजी और खूबसूरती का दीवाना है तो कहीं बार इनके फैंस में इनके लिए अलग ही किस्म का पागलपन देखो गया है कई बार तो स्मृति मंधाना को अपने ही फैंस से Propose भी आ चुके हैं
बता दें कि कितने ही लड़कों ने भी उन को Propose किया है जो शायद उनको याद भी नहीं है लेकिन अभी उनके साथ कुछ ऐसा हुआ एक लड़के ने ने कुछ इस तरह से Propose किया कि उसको Smriti Mandhana पूरी जिंदगी चाह कर भी नहीं भुला पाएगी जब भी Smriti Mandhana के सामने Propose करने की बात आती है तो Smriti Mandhana की उस Propose को लेकर हंसी निकल जाती है.
वहीं, भारतीय बल्लेबाज Smriti Mandhana Amazon Prime के शो में आई हुई थी तो उनसे कुछ बातचीत हो रही थी तब Smriti Mandhana से पूछा गया कि आपका आपके fans के प्रति सबसे पागलपन वाला मोमेंट कौन सा रहा, तभी Smriti Mandhana ने बताया कि वैसे तो ऐसा कितनी ही बार हो चुका है कि कुछ लड़कों ने मुझे Propose किया लेकिन वह सब तो मुझे याद नहीं लेकिन हां एक लड़के ने मुझे कुछ इस तरह से Propose किया था कि मैं उसको जानबूझकर भी नहीं भुला सकती उन्होंने बताया कि एक लड़के ने मुझे बोला आई लव यू मैम, क्या आप मुझसे शादी करोगी?
आपको बता दें कि फिर जब मैंने उसका जवाब नहीं दिया तो उसने बोला क्या आप मुझसे शादी करेंगे बहन इसे सुनकर भारतीय महिला बल्लेबाज Smriti Mandhana काफी देर तक हंसती ही रही थी.वहीं, इसके बाद Smriti Mandhana ने बताया कि उस लड़के द्वारा किया गया Propose मुझे हमेशा याद रहता है बता दें कि और जब भी प्रपोजल की बात आती है तो उनके दिमाग में यह प्रपोज सबसे पहले आता है.