Demo

रुड़की के एक निजी स्कूल में चौकीदार इकबाल की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। घटना उस वक्त की है जब इकबाल अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। तभी, मुंह पर गमछा बांधे एक हमलावर ने पीछे से आकर उन पर हमला कर दिया। हमलावर ने अचानक इकबाल को जोर से धक्का दिया और उन्हें जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद हमलावर ने उनके हाथ से डंडा छीना और उस डंडे से लगातार उन पर प्रहार किए।हमले के बाद आरोपी इकबाल को गंभीर रूप से घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गया। कुछ देर बाद, इकबाल का बेटा उनके लिए खाना लेकर पहुंचा और अपने पिता को लहूलुहान अवस्था में पड़ा पाया। उसने तुरंत परिजनों को सूचित किया, जो घायल इकबाल को आनन-फानन में सिविल अस्पताल, रुड़की ले गए। डॉक्टरों ने इकबाल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया, लेकिन दुर्भाग्यवश, उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन शव को गांव वापस ले आए।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि यह पूरी घटना स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की कोशिश की जा रही है। मृतक के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ मंगलौर, विवेक कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढें- उत्तराखंड निकाय चुनाव: 10 नवंबर तक जारी होगी अधिसूचना, ओबीसी आरक्षण पर प्रवर समिति की चर्चा जारी”

Share.
Leave A Reply