टिहरी के नगर पंचायत लंबगांव के पास एक मजदूर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नई टिहरी भेज दिया है। थानाध्यक्ष शांति प्रसाद चमोली ने जानकारी दी कि मृतक की पहचान गौरव पुत्र कृष्णा (26) निवासी शक्तिफार्म, सितारगंज, नई दिल्ली के रूप में हुई है। घटना स्थल पर मौजूद साक्ष्यों के आधार पर मजदूर की हत्या की आशंका जताई जा रही है।गौरव अपने तीन अन्य साथियों के साथ नगर पंचायत लंबगांव के निर्माणाधीन भवन में मजदूरी कर रहा था। भवन निर्माण के ठेकेदार दीपक पंवार ने पुलिस को बताया कि 13 जुलाई से चारों मजदूर काम पर नहीं आ रहे थे। उन्होंने निजी कार्य से उत्तरकाशी जाने की बात कही थी।
यह भी पढें- गंगोत्री हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा: 100 मीटर खाई में जा गिरी कार , चालक की मौत
14 जुलाई की रात को एक मजदूर ने ठेकेदार को फोन कर बताया कि उनके साथी गौरव की हत्या कर दी गई है और उसका शव नगर पंचायत पार्किंग के पास फेंका गया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने सुबह शव को झाड़ियों से बरामद कर कब्जे में ले लिया।पुलिस के अनुसार, हत्या के तीन आरोपी, रंजन, सम्राट और रखाल, घटना को अंजाम देने के बाद से फरार हैं। ठेकेदार दीपक पंवार की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और उनकी तलाश जारी है।इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।