खबर इस वक्त की देहरादून से जहां आज सेरेजाम कंपनी के द्वारा स्पाइन डे मनाया गया। स्पाइन डे मनाने का उद्देश्य शरीर को स्वस्थ और मजबूत बनाने के लिए रीड की हड्डी का स्वस्थ होना अनिवार्य है ।
जानकारी के लिए बता दें की सेरेजाम कंपनी साउथ कोरिया की है जिसे अस्तित्व में आए हुए 26 वर्ष हो चुके हैं । भारत में यह कंपनी 19 वर्षों से काम कर रही है जबकि देहरादून में इस कंपनी की 2 शाखाएं है जो छह वर्ष से यहां संचालित हो रही है।देहरादून में इस कंपनी का संचालन रुखसर कर रही हैं। कंपनी के द्वारा जून माह को स्पाइन माह के तौर पर मनाया जा रहा है ।जहां आज 16 जून को रैली निकाली गई जिससे अपनी स्पाइन को लेकर लोग भी जागरूक हो।