Demo

मोहनचट्टी स्थित एक रिजॉर्ट में रेव पार्टी करना वहां के संचालक और युवकों को महंगा पड़ा। पुलिस ने रिजॉर्ट संचालक और चार अन्य कर्मचारियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है क्योंकि वे शराब पिलाने का लाइसेंस नहीं दिखा पाए। पुलिस की कार्रवाईशनिवार देर रात थाना लक्ष्मणझूला पुलिस को सूचना मिली कि पाम व्यू रिजॉर्ट जोगियाना, मोहन चट्टी में कुछ लोग हुड़दंग मचा रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला रवि कुमार सैनी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि रिजॉर्ट में कुछ लोग शराब पीकर ऊंची आवाज में डीजे बजाकर हुड़दंग कर रहे थे और कुछ लड़कियां भी पार्टी में डांस कर रही थीं। अवैध शराब सेवाजब होटल संचालक से रिजॉर्ट में शराब पिलाने के संबंध में पूछताछ की गई तो वह शराब पिलाने का लाइसेंस नहीं दिखा पाया। इस पर पुलिस ने होटल संचालक और चार अन्य कर्मचारियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया। गिरफ्तार किए गए लोगों में शामिल हैं:- अभय कुमार निवासी सोतीगंज, थाना सदर मेरठ, उत्तर प्रदेश- विनीत गोयल निवासी मोती नगर, गाजियाबाद- असलम निवासी संगरूर मोहल्ला पटटीवाल कला, पंजाब- अमनदीप निवासी कोटकपूरा, जिला फरीदकोट, पंजाबअन्य कार्यवाहीएक अन्य कर्मचारी विक्की जैन फरार चल रहा है। पुलिस ने रेव पार्टी करने वाले 26 लोगों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की है। थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि मौके से मिली सात युवतियों की काउंसलिंग की कार्यवाही की जा रही है।यह घटना दर्शाती है कि कानून के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाती है। बिना लाइसेंस के शराब सेवा और अवैध रेव पार्टियों पर पुलिस की पैनी नजर रहती है। रिजॉर्ट संचालकों को सावधान रहना चाहिए और सभी नियमों का पालन करना चाहिए।

यह भी पढें- By-Election:सीएम धामी ने किया चुनाव प्रचार बदरीनाथ विधानसभा में , राजेंद्र भंडारी के पक्ष में वोट मांगे

Share.
Leave A Reply