उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक दिल दहला देने वाली घटना में गंगा स्नान के दौरान एक पांच वर्षीय बालक के डूबने पर उसकी मां ने भी गंगा में छलांग लगा दी। लेकिन, तेज बहाव के कारण दोनों नदी में बहने लगे। मौके पर उपस्थित लोगों की चीख-पुकार सुनकर रेस्क्यू टीम तुरंत हरकत में आई और आपदा प्रबंधन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को सकुशल बचा लिया।मुनिकीरेती क्षेत्र के नाव घाट पर यह घटना सोमवार शाम को घटित हुई। मेरठ, उत्तर प्रदेश के भोलेकी झाल गांव के निवासी नीरपाल सिंह अपने परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने आए थे। शाम करीब 4:30 बजे, स्नान के दौरान पांच वर्षीय वंश का पैर फिसलने के कारण वह गंगा में बहने लगा। यह देख उसकी मां, गुड्डी देवी ने बिना समय गंवाए अपने बेटे को बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी।दोनों गंगा की तेज धारा में बहने लगे। घाट पर उपस्थित यात्रियों और परिवार के सदस्यों में अफरा-तफरी मच गई।
यह भी पढें- आयुक्त दीपक रावत की औचक छापेमारी: सरकारी दफ्तरों में अनियमितताओं का पर्दाफाश
इसी बीच, मौके पर तैनात जल पुलिस के कर्मचारियों ने तुरंत हरकत में आकर दोनों को सकुशल रेस्क्यू किया। प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती, रितेश शाह ने बताया कि रेस्क्यू टीम ने बहुत ही तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनों की जान बचाई। रेस्क्यू टीम में हेड कांस्टेबल सुभाष ध्यानी, हेड कांस्टेबल विदेश चौहान, हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल त्रेपन सिंह और कांस्टेबल विनय कुमार शामिल थे