1 जून, 2024 को मसूरी के कोलू खेत इलाके में स्थित फ्रेंड्स कैफे में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर सर्विस की टीम पहुंच गई। फायर सर्विस के जवानों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट के कर्मचारी गैस चूल्हे पर खाना बना रहे थे, तभी अचानक सिलेंडर लीक होने लगा और उसमें आग लग गई। आग लगने के बाद रेस्टोरेंट में मौजूद कर्मचारियों और ग्राहकों ने भागकर अपनी जान बचाई। गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से रेस्टोरेंट पूरी तरह से जल गया और लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।
यह भी पढ़े: हरिद्वार के शाहपुर मेले में खूनी संघर्ष: तलवार से हमले में युवक की मौत
मौके पर पहुंची फायर सर्विस की टीम ने सबसे पहले कैफे के अंदर रखे तीन अन्य सिलेंडरों को बाहर निकाला और फिर आग बुझाने का काम शुरू किया। फायर सर्विस के अधिकारी धीरज सिंह तड़ियाल ने बताया कि सिलेंडर के फटने के कारण कैफे पूरी तरह से जल गया है। उन्होंने यह भी बताया कि घटना में किसी को भी चोट नहीं आई है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गैस सिलेंडर लीक होने के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।