प्रेमनगर क्षेत्र के दो युवकों को वसंत विहार थाना पुलिस द्वारा बिना किसी सूचना के हिरासत में लेने का मामला सामने आया है। स्वजन ने प्रेमनगर थाने में संपर्क किया तो उन्हें बताया गया कि किसी भी युवक को हिरासत में नहीं लिया गया है। इस पर युवकों के स्वजन और अन्य ग्रामीण प्रेमनगर थाना पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।घटना का विवरणवसंत विहार थाना पुलिस ने दोनों युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, लेकिन न तो स्वजन को और न ही संबंधित थाने को सूचित किया। पुलिसकर्मियों में दो वर्दीधारी और एक बिना वर्दी के था, जिससे स्पष्ट हो गया कि पुलिस ने ही युवकों को हिरासत में लिया है, लेकिन किस थाने की पुलिस यह नहीं पता चल सका। अपहरण की सूचनाजब देर रात तक युवक घर नहीं लौटे तो उनके स्वजन ने प्रेमनगर थाने में संपर्क किया, लेकिन वहां से भी कोई जानकारी नहीं मिली। काफी तलाश के बाद भी जब युवकों का पता नहीं चला तो स्वजन ने कंट्रोल रूम में युवकों के अपहरण की सूचना दी। विरोध प्रदर्शनशुक्रवार देर रात स्वजन और अन्य ग्रामीण प्रेमनगर थाना पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। बाद में पता चला कि युवकों को वसंत विहार थाना पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस का दावाबताया जा रहा है कि एक महिला ने मोबाइल लूट की शिकायत वसंत विहार थाने में दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों को उठाया था। हालांकि, महिला ने मुकदमा दर्ज कराने से इंकार कर दिया। थानाध्यक्ष वसंत विहार, महादेव उनियाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर युवकों को हिरासत में लिया गया था और दावा किया कि इसकी सूचना स्वजन को दी गई थी।स्वजन का आरोपस्वजन का आरोप है कि पुलिस ने युवकों को हिरासत में लेने के संबंध में कोई सूचना नहीं दी और न ही संबंधित थाने को बताया। इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं और स्वजन न्याय की मांग कर रहे हैं।
Related Posts
Add A Comment