उत्तराखंड से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में शासन ने Night Curfew खत्म कर दिया है। तो यही इसी संबंध में नई SOP भी जारी कर दी गई है। जिस गाइडलाइन में बताया गया है कि अब राज्य में Night Curfew नहीं रहेगा। हालाकि यह बड़ा फैसला लगातार कम होते संक्रमण को देखते हुए शासन द्वारा लिया गया है।
हालाकि अभी कुछ प्रतिबंध को यथावत रखा गया है। बता दे की राज्य में Swimming Pool और Waterpark अभी बंद रहेंगे। सूचना दी जा रही है कि Swimming Pool और Waterpark 28 फरवरी तक खोले जा सकते हैं। तो वही यह भी बताया जा रहा है कि Shopping Mall और स्पा के साथ की सैलून भी कोविड प्रोटोकॉल के तहत खोले जाएंगे।