आज से पूरे देश में तीन नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं, जिससे अंग्रेजों के जमाने के कानूनों से देश को मुक्ति मिली है। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में नए आपराधिक कानून के तहत पहला मुकदमा दर्ज किया गया है।हरिद्वार में दर्ज हुए मुकदमे में एक व्यक्ति ने बताया कि वह कुछ देर के लिए रविदास घाट के पास बैठा था, जब दो अज्ञात व्यक्ति आए और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर उसका मोबाइल फोन और कुछ नकदी छीन ले गए। साथ ही, आरोपी उसे गंगा की तरफ धक्का देकर भाग गए।इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है, क्योंकि अंग्रेजों के जमाने के कानूनों से देश को मुक्ति मिली है। उन्होंने यह भी बताया कि नए कानूनों के क्रियान्वयन के लिए पुलिस को 20 करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया है। सीएम धामी ने कहा कि नए कानून दंड के लिए नहीं, बल्कि न्याय को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं।
Related Posts
Add A Comment