उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बृहस्पतिवार को कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन कर पूजा अर्चना की। स्थानीय युवतियों मीरा तिवारी और भावना तिवारी ने तिलक चंदन लगाकर उनका स्वागत किया। उपराष्ट्रपति ने कैंची धाम में एक घंटे तक पूजा अर्चना की। मंदिर समिति और प्रशासन की ओर से उपराष्ट्रपति का स्वागत बाबा की मूर्ति देकर किया गया। उपराष्ट्रपति के मंदिर में पूजा अर्चना के कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं का आवागमन बंद रखा गया।कैंची धाम में उपराष्ट्रपति ने एक घंटे तक पूजा अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया। मंदिर से दर्शन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि कैंची धाम आकर वह अभिभूत हैं। उन्होंने उत्तराखंड को देवभूमि कहा और भारत को महापुरुषों की भूमि बताया।
यह भी पढें- देहरादून ISBT के पार्किंग शुल्क में वृद्धि पर लगी रोक, ऑपरेटरों का पक्ष सुनकर लिया जाएगा निर्णय
उपराष्ट्रपति ने कहा कि देश में सराहनीय कार्य हो रहे हैं और विश्व में भारत की संस्कृति को पहचान मिल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जी20 कार्यक्रम से भारत की ख्याति विश्व में बढ़ी है।