ज्योलीकोट क्षेत्र में स्थित ढकियाताल (हिडन फॉल) में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक युवक मोहित आर्य (25) अपने दोस्तों के साथ इस स्थान पर घूमने आया था। मोहित के दोस्तों ने बताया कि वह पानी में अचानक लापता हो गया था, जिससे डरकर वे सभी अपने घर लौट गए थे। जब मोहित घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बुधवार को सर्च अभियान चलाया, जिसके बाद मोहित का शव ढकियाताल से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मोहित के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है।हिडन फॉल में छुपा है मोहित की मौत का राजमोहित के दोस्तों का कहना है कि नहाने के दौरान वह अचानक डूब गया था, लेकिन उन्होंने इस घटना की सूचना न तो पुलिस को दी और न ही परिजनों को। मोहित के जूते घटनास्थल से बरामद हुए हैं, लेकिन उसके कपड़े और मोबाइल अभी तक नहीं मिले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मोहित के दोस्तों से पूछताछ जारी है।मोहित लड़ने वाला था छात्रसंघ का चुनावपरिजनों ने बताया कि मोहित तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसने हाल ही में बीए की परीक्षा पास की थी और इस वर्ष छात्रसंघ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था। लेकिन दुर्भाग्यवश, यह हादसा हो गया।पिछले साल भी हुई थी एक युवक की मौतढकियाताल के आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि यहां की गहराई का पता नहीं है और इस कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ग्राम प्रधान रजनी रावत ने बताया कि पिछले वर्ष भी यहां एक युवक की डूबने से मौत हो गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि ढकियाताल सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से यहां भीड़ बढ़ गई है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है।इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ हिडन फॉल, बढ़ रही भीड़ग्राम प्रधान रजनी रावत ने बताया कि छह माह पूर्व हल्द्वानी के एक व्लॉगर ने इस जगह की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसके बाद से यहां लोगों का आना बढ़ गया है। यहां आने वाले लोग शराब पीकर हुड़दंग मचाते हैं और ग्रामीणों को परेशान करते हैं। ग्रामीणों ने की अपीलबुधवार को युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने पिकनिक मनाने आए युवाओं से वापस जाने की अपील की। इस दौरान महिला पर्यटकों और ग्रामीणों के बीच कहासुनी भी हुई। पुलिस के पहुंचते ही लोग वहां से भाग निकले।पुलिस जांच के बाद ही मोहित की मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस मामले के अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल सकेगा।
यह भी पढें- Kashipur के होटल में छापामारी: देह व्यापार में लिप्त महिला समेत चार गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल