बड़ी खबर गरमपानी के पास बेतालघाट ब्लाक के बजेड़ी गांव के आबादी क्षेत्र में लगी आग तेज हवाओं और पिरूल के जलने से राजकीय जूनियर हाई स्कूल तक पहुंच गई। जंगल की आग ने स्कूल भवन को अपनी चपेट में ले लिया। इससे स्कूल के तीन कमरें और कार्यालय में रखा सामान जलकर खाक हो गया। स्कूल में आग लगता देखकर ग्रामीण, वन विभाग व पुलिस आग बुझाने में लग गए।
बता दें की दोपहर साढ़े बारह बजे लगी आग को ग्रामीण पानी डालकर बुझाने में लगे हुए हैं। फिलहाल स्कूल परिसर में लगी आग नही बुझ पाई हैं। गनीमत है कि स्कूल में बच्चों की छुट्टियां चल रही है।