जानीमानी हस्ती और आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने अपनी शादी पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन से होने के विषय में ऐलान किया है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने ट्वीट में सुष्मिता सेन को अपनी बेटर हाफ भी बताया था।
बता दे कि ललित मोदी के इस ट्वीट के बाद लोगों के बीच चर्चा शुरू हो गई कि उन्होंने मालदीव में शादी कर ली है। लेकिन तुरंत ही ललित मोदी ने सफाई देते हुए कहा कि वे सिर्फ अभी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। और जल्द ही शादी भी करेंगे।
यह भी पढ़े –कावड़ यात्रा के शुरू होते ही भीड़ बढ़ी, रूट डाइवर्ट किए गए*
अपने ट्वीट में ललित मोदी लिखते हैं की just back in London after a whirling global tour #maldives #sardinia with the families -not to mention my #better looking partner @sushmitasen 47 -a new beginning a new life finally. Over the moon.In love doesn’t mean marriage YET.BUT ONE THAT BY GOD GRACE WILL HAPPEN. I JUST ANNOUNCED THAT WE ARE TOGETHER.
यही वो ट्वीट है जिसमें ललित मोदी सुष्मिता को अपनी बेटर हाफ बता रहे हैं।