Demo

भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब क्षेत्र में बारिश के दौरान एनएच पर मलबा गिरने से बुधवार की शाम लगभग तीन घंटे (शाम चार से सात बजे तक) यातायात बाधित रहा। इसके कारण अल्मोड़ा और हल्द्वानी आने-जाने वाले यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़े – ऑनलाइन फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वाली ट्रैवल एजेंसी का संचालक जनकपुरी दिल्ली से गिरफ्तार

क्वारब निवासी दीवान सिंह की दुकान में बारिश का पानी घुस गया, जिससे दुकान में रखा सामान खराब हो गया। शाम सात बजे मलबे को हटाकर यातायात सुचारू किया गया। पहाड़ी से पत्थर गिरते देख पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सड़क को वनवे कर वाहनों को आगे के लिए रवाना किया। वहीं, क्वारब स्थित कलमठ पर मलबा आने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे वाहन चालकों, यात्रियों और सैलानियों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। कोश्याकुटौली के एसडीएम बीसी पंत ने बताया कि राजस्व टीम को मौके पर भेजा गया है। फिलहाल किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि सड़क पर आए मलबे को जेसीबी से हटाकर यातायात सुचारू किया गया।

Share.
Leave A Reply