खानपुर: पिछले छह माह से अपनी बहन के घर रह रही एक युवती से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला खानपुर थाना क्षेत्र का है, जहां आरोपी युवक सन्नी, निवासी धनपुरा, पिछले तीन माह से युवती को डरा धमका कर दुष्कर्म कर रहा था। पांच जून को आरोपी सन्नी ने युवती के घर में घुसकर जबरन दुष्कर्म किया और विरोध करने पर मारपीट भी की। आरोपी ने युवती को जान से मारने की धमकी भी दी थी, अगर उसने किसी को इस घटना के बारे में बताया।युवती ने अपने साथ हुए अत्याचार की शिकायत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ घर में घुसकर दुष्कर्म, मारपीट, और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया।थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी सन्नी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से युवती और उसके परिवार ने राहत की सांस ली है। पुलिस इस मामले की और भी जांच कर रही है ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके।
यह भी पढें- Rishikesh: गंगा में नहाने के दौरान महिला और उसके साथी की डूबे, सर्च अभियान जारी