Demo

हरिद्वार, रविवार शाम को मुरादाबाद रोडवेज डिपो की एक बस एक गंभीर हादसे का शिकार हो गई। हादसा तब हुआ जब बस अनियंत्रित होकर सीसीआर के सामने ऊंचा पुल पर पलट गई और दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग के एंट्री गेट पर नीचे गिर गई। घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे की है। बस हरिद्वार पहुंची ही थी कि अचानक अनियंत्रित हो गई और हाईवे की सुरक्षा दीवार तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। बस के नीचे गिरते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में लगभग 20 यात्री घायल हो गए।

यह भी पढें- Uttarakhand Flood: राहत सामग्री बांटने गई ग्राम प्रधान के साथ अभद्रता, जूतों की माला पहनाई गई ,नौ लोगों पर केस दर्ज

पुलिस के अनुसार, बस में लगभग 35 से 40 यात्री सवार थे। घटना के तुरंत बाद, 108 एंबुलेंस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि घायलों का उपचार चल रहा है और बस को बाहर निकाला जा रहा है।इस हादसे ने स्थानीय लोगों और प्रशासन को चौंका दिया है, और बस की स्थिति की जांच की जा रही है ताकि ऐसे हादसों को भविष्य में रोका जा सके।

Share.
Leave A Reply