हल्द्वानी नगर निगम के निकाय चुनाव में दो पार्षद प्रत्याशियों द्वारा शपथपत्र में तथ्य छुपाने का गंभीर मामला सामने आया है। रिटर्निंग ऑफिसर परितोष वर्मा ने इस संबंध में हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार, पार्षद पद के उम्मीदवार रवि जोशी और राजेंद्र जीना ने अपने शपथपत्र में मुकदमों और सजा से संबंधित कई अहम जानकारियां छुपाई हैं। यह मामला तब उजागर हुआ जब नामांकन के दौरान प्रस्तुत दस्तावेजों की गहन जांच की गई।
रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि शपथपत्र में अपराधों से जुड़ी जानकारी छुपाने की वजह से दोनों प्रत्याशियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस को सूचित किया गया है। अब पुलिस द्वारा मामले की जांच की जाएगी, जिसके आधार पर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने या अन्य कानूनी कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा।
इस घटना ने निकाय चुनावों की पारदर्शिता और प्रत्याशियों की सत्यनिष्ठा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन का कहना है कि दोषियों को कानून के तहत कड़ी सजा दी जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
यह भी पढें- छत्तीसगढ़ में 11 वीं की नबालिक छात्रा ने दिया प्रीमैच्योर बच्ची को जन्म, अधीक्षक निलंबित, जाने पूरा मामला