Demo

लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में मंगलवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब इलाके की एक फैक्टरी में गैस का रिसाव होने लगा। गैस रिसाव के बाद फैक्टरी के अंदर काम करने वाले सभी मजदूर बाहर की तरफ भागे और इसकी जानकारी तुरंत प्रशासन को दी।इस रिसाव से पांच मजदूर बेहोश हो गए है।

सूचना मिलते ही सेहत विभाग की टीम फायरब्रिगेड की टीम और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की तरफ से आसपास का सारा इलाका सील कर दिया गया ताकि किसी भी व्यक्ति को गैस रिसाव से दिक्कत न हो सके।

यह भी पढ़े – मोरबी हादसा: कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी के मोरबी अस्पताल दौरे से पहले अस्पताल को रंगने पर खड़े किए सवाल।

जानकारी के मुताबिक ग्यासपुरा इलाके में वेलटेक इंडस्ट्री में ऑक्सीजन तैयार की जाती है। मंगलवार की सुबह CO2 गैस का टैंकर आया था। अचानक से गैस रिसाव होने लगी और वहाँ से भगदड़ मच गई। जिसके बाद फैक्टरी को तो खाली करवा ही दिया गया, लेकिन आसपास के एरिया को भी खाली करवाया गया। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच से पहले कुछ भी कहना। जल्दबाजी होगा।

Share.
Leave A Reply