Demo

नगर निगम में बुधवार को जिलाधिकारी सोनिका ने अचानक छापा मारा। इस छापे के दौरान 51 कर्मी अपनी ड्यूटी से गायब पाए गए। जिलाधिकारी ने इस पर गहरी नाराजगी जताई और अनुपस्थित कर्मियों की गैरहाजिरी दर्ज करने के निर्देश दिए। डीएम सोनिका ने नगर निगम के कामकाज में सुधार के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने हर खिड़की पर चल रहे कार्यों की जानकारी चस्पा करने और वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराने को कहा, ताकि लोग अपने कार्य की प्रगति ऑनलाइन देख सकें। इसके अलावा, स्ट्रीट लाइट की क्षेत्रवार रिपोर्ट भी तलब की गई और एक ऐसी व्यवस्था विकसित करने को कहा जिससे स्ट्रीट लाइट खराब होने की जानकारी समय पर मिल सके।जिलाधिकारी ने नगर निगम के लैंड बैंक की जानकारी ली और निगम की खाली भूमि पर तारबाड़ करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने इन भूमि पर पौधारोपण करने और पार्क विकसित करने का आदेश दिया। टाउनहाल की मरम्मत और सुंदरीकरण के लिए इस्टीमेट तैयार करने को भी कहा गया। नगर निगम परिसर में पार्किंग व्यवस्था को सुधारने के लिए बड़े और छोटे वाहनों के लिए अलग-अलग स्थान चिह्नित करने और परिसर की सफाई के निर्देश भी दिए गए। जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने में देरी की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने वेबसाइट में सुधार लाने के निर्देश दिए।कूड़ा उठान की वार्डवार मॉनिटरिंग करने और जटायू वाहन को रोस्टरवार क्षेत्र आवंटित कर सफाई कार्यों में लगाने के आदेश भी दिए गए। जिन क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंका जा रहा है, वहां का सर्वे कराते हुए कारण पता लगाने और व्यवस्था बनाने के निर्देश भी जारी किए गए।इस छापे के दौरान, जिलाधिकारी ने नगर निगम में आए लोगों से उनके आने का कारण जाना और उनकी समस्याओं के समाधान के निर्देश अधिकारियों को दिए। मानसून के मद्देनजर नगर निगम की सजगता पर भी सवाल उठाए गए।

यह भी पढें- 12 घण्टे के अन्दर – अन्दर दून पुलिस ने सहारनपुर से सकुशल किया बरामद रायपुर क्षेत्र से गुमशुदा 2 नाबालिग लड़किया को

Share.
Leave A Reply