बुधवार दोपहर को सेलाकुई की प्राइवेट कंपनियों में काम करने वाले छह युवकों का एक दल लालढांग में पिकनिक मनाने के लिए गया। पिकनिक के दौरान सभी युवक टोंस नदी में नहाने लगे, तभी यूपी का एक मजदूर नदी के तेज बहाव में बह गया और डूब गया। घटना का विवरणकालसी-कोटी मोटरमार्ग स्थित लालढांग में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आए यूपी के बरेली जिले के इस्लामाबाद निवासी युसूफ (20) पुत्र पप्पू शाह, टोंस नदी में नहाते समय बहाव की चपेट में आकर डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचित किया और तुरंत सर्च अभियान शुरू किया गया। सर्च अभियान और शव बरामदगीएसडीआरएफ की टीम ने रातभर चले सर्च अभियान के बाद गुरुवार सुबह करीब 11 बजे डीप ड्राइविंग टीम की मदद से युवक के शव को नदी तल से बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के बाद युसूफ के परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों का आरोपमृतक के पिता पप्पू शाह ने आरोप लगाया कि उनके बेटे के दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास नहीं किया और घटना की सूचना भी देर से दी। थाना प्रभारी कालसी वैभव त्यागी ने बताया कि इस मामले में शिकायत मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। मृतक का परिवारमृतक का परिवार सेलाकुई के शंकरपुर, रामपुर में रहता है और मृतक युसूफ सेलाकुई क्षेत्र में मजदूरी करता था। इस दुखद घटना से परिवार और दोस्तों में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढें- Road Accident :काशीपुर में तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल सवार की ली जान , ग्रामीणों का हाइवे पर हंगामा