Demo

गोविंदघाट में सोमवार को बीड़ी को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें तीन श्रद्धालुओं ने होमगार्ड पर हमला कर दिया। इस घटना में होमगार्ड के दोनों हाथों में चोट आई है। हेमकुंड साहिब के प्रवेश द्वार गोविंदघाट में तैनात होमगार्ड भगत सिंह शौचालय की ओर गए थे। उनकी जेब में बीड़ी देखकर तीन श्रद्धालुओं ने इसका विरोध किया। इस मामूली बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। एक युवक ने कृपाण निकालकर होमगार्ड पर हमला कर दिया, जिससे होमगार्ड के दोनों हाथों में गंभीर चोटें आईं।

यह भी पढें- नीलकंठ मार्ग पर युवती की हत्या, झाड़ियों से बरामद हुआ शव: पुलिस ने दर्ज किया अज्ञात के खिलाफ मुकदमा

गोविंदघाट थानाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण ने बताया कि आरोपियों की पहचान यशमीत सिंह (29), गुरजीत सिंह (28) दोनों निवासी फर्स्ट फ्लोर नामधारी कॉलोनी रमेश नगर वेस्ट दिल्ली, और अमरदीप सिंह (25) निवासी न्यू कोठा सिडको हजूर साहेब, नांदेड महाराष्ट्र के रूप में हुई है। होमगार्ड की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। होमगार्ड का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांडुकेश्वर में कराया गया।

Share.
Leave A Reply