सोने और चांदी की कीमत में बीते हफ्ते भारी गिरावट देखने को मिली। India bullion and jewellers association की website पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार पिछले हफ्ते सोने के रेट में 5 कारोबारी हफ्ते में कुल 387 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट में 1179 रुपए प्रति किलोग्राम की भारी गिरावट देखने को मिली। विश्लेषकों के मुताबिक दुनिया भर में vaccination की गति बढ़ने से equity market में तेज वृद्धि देखी जा रही है। इससे safe assets समझे जाने वाले सोने जी बयाज निवेशक (interest investment) अधिक जोखिम वाले assets में निवेश (invest) को तरजीह दे रहे हैं। इससे सोने के रेट में गिरावट देखने को मिली।
पिछले हफ्ते इस तरह देखने को मिले सोने के दाम में उतार-चढ़ाव
– 2 अगस्त 2021: हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में यानी सोमवार को सोने का रेट 48034 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा।
– 3 अगस्त 2021: मंगलवार को सोने का रेट ₹17 की गिरावट के साथ 48017 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा।
– 4 अगस्त 2021: हफ्ते के तीसरे कारोबारी सत्र में यानी कि बुधवार को 10 ग्राम सोने का रेट ₹33 की बढ़त के साथ 48050 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा।
– 5 अगस्त 2021: गुरुवार को 10 ग्राम सोने के भाव में ₹44 की गिरावट दर्ज की गई। इससे सोने का रेट गिर कर 48006 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा।
– 6 अगस्त 2021: हफ्ते के आखिरी कारोबार सत्र में सोने का भाव 359 रुपए की गिरावट के साथ 47647 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा।
इस तरह 2 अगस्त से 6 अगस्त 2021 के कारोबारी हफ्ते में सोनी के रेट में कुल 387 रुपए की गिरावट देखने को मिली।
यह भी पढ़े- भरभरा कर गिर गया 4 मंजिला होटल पढ़िए पूरी खबर।
चांदी की कीमत में इस तरह हुआ उतार-चढ़ाव
– 2 अगस्त 2021: हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 67906 रुपए प्रति किलोग्राम पर रहा।
– 3 अगस्त, 2021: मंगलवार को चांदी का भाव 154 प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ 67752 रुपए प्रति किलोग्राम पर रह गई ।
– 4 अगस्त 2021: बुधवार को एक किलोग्राम चांदी की कीमत में 489 रुपये का इजाफा देखने को मिला। इससे हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 68,241 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंची।
– 5 अगस्त 2021: गुरुवार को चांदी के भाव में 645 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिली। इससे चांदी की हाजिर कीमत 67,596 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।
– 6 अगस्त 2021: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में चांदी के भाव में 868 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिली। इससे चांदी की कीमत 66,727 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।
इस तरह पिछले हफ्ते चांदी के रेट में 1,179 रुपये प्रति किलोग्राम की भारी गिरावट देखने को मिली।