आज की बड़ी खबर पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में रविवार यानि आज को टीएमसी के पंचायत सदस्य की निर्माणाधीन इमारत में हुआ देसी बम विस्फोट में दो राजमिस्त्री घायल हो गए। यह घटना उस समय हुई जब डेगंगा इलाके में राजमिस्त्री साइट पर काम कर रहे थे और उन्हें मामूली चोटें आईं है।
मौके से हुए तीन जिंदा बम बरामद
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की मौके से तीन जिंदा बम भी बरामद किए गए और उन्हें निष्क्रिय कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि निर्माणाधीन इमारत टीएमसी पंचायत सदस्य की है। उन्होंने बताया कि घर के मालिकों से पूछताछ की जा रही है और अभी इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।