Demo

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर (जेएनएन): जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की घटनाएं लगातार जारी हैं। जम्मू संभाग के डोडा जिले के कस्तीगढ़ में आज सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो जवान घायल हो गए। इसके बाद उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है।कुपवाड़ा में मुठभेड़: दो आतंकवादी ढेरकुपवाड़ा के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। यहां दोनों ओर से गोलीबारी जारी है और सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी भी चल रहा है। डोडा में मुठभेड़: तलाशी अभियान जारीडोडा के कस्तीगढ़ में हुई मुठभेड़ में घायल हुए दो जवानों को इलाज के लिए उधमपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनमें से एक जवान की हालत अब स्थिर है। सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। रामबन-डोडा रेंज के डीआइजी श्रीधर पाटिल ने बताया कि सर्च ऑपरेशन जारी है और जल्द ही इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जाएगा।सुरक्षाबलों की तत्परता और प्रतिबद्धतादोनों घटनाएं यह दर्शाती हैं कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल आतंकवाद के खिलाफ सतर्क और तत्पर हैं। खराब मौसम के बावजूद जवान अपनी जान की परवाह किए बिना देश की सुरक्षा में जुटे हुए हैं।

यह भी पढें- गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की पांच बोगियां पलटीं, घायलों को रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है

सुरक्षाबलों का यह अभियान जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ एक सख्त संदेश है।इस घटनाक्रम ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि हमारे सुरक्षाबल किसी भी परिस्थिति में देश की सुरक्षा के लिए तैयार हैं।

Share.
Leave A Reply