Demo

दिल्ली से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की Gurugram के Five star hotel Leela में बम से उड़ाने की धमकी भरा कॉल आया है। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। वही, जिसके बाद इस बात की खबर hotel के Security in-charge द्वारा पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही DCP East, Bomb Disposal Squad, Fire Brigade की गाड़ी व अन्य पुलिस अधिकारी तुंरत मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़े- Uttarakhand news- सड़क दुर्घटना में महिला डॉक्टर की हुई मौत, बाइक ड्राइवर का AIIMS में चल रहा है इलाज

बता दे की जिसके बाद Gurugram Police द्वारा Hotel में चलाया डेढ़ घण्टे Search operation चलाया गया। Search operation के वक्त Hotel को पूरी तरह से खाली करा दिया गया। Gurugram Police की Bomb Disposal Squad द्वारा पूरे Hotel की चेकिंग की गई, इसमे कोई विस्फोटक नहीं मिला। वहीं, फोन करने वाले शख्स की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। बताया जा रहा है की Cyber ​​Cell और Cyber ​​Crime की Team आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Share.
Leave A Reply