राजधानी दिल्ली में बदमाशों ने घर में घुसकर दंपति समेत तीन की हत्या कर दी। हत्यारे सीसीटीवी कैमेरा में कैद हो गए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही हथियारों की तलाश भी शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के हरिनगर थाना इलाके में ट्रिपल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया है। घर में तीन लोगों के शव मिले हैं। पति, पत्नी और घर में काम करने वाली मेड का शव मिला है।
यह भी पढ़े – देश की राजधानी के नरेला स्थित फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 2 लोगो की मौत।
मृतकों की पहचान समीर आहुजा, उनकी पत्नी शालू और मेड सपना के रुप मे हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस के आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी जांच में खुलासा हुआ है कि हत्यारे पांच थे। सभी हत्यारे बाइक पर सवार होकर आए थे। नौकरानी सुबह 7:30 बजे घर आई थी, उसके बाद ही वारदात को अंजाम दिया गया। मृतक दम्पत्ति की एक 2 साल की बच्ची भी थी जो घर में सुरक्षा इतनी मिली है।