आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि Delhi के Ghevra Village के Located at Narela Road एक गोदाम में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई।
बता दे की आग लगने की सूचना मिलते ही Fire Department की 10 गाडियां मौके पर पहुंची। जिसके बाद Firefighters ने आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। आग कैसे लगी अभी तक ये पता नहीं चल पाया है।