Demo

देश की राजधानी के नरेला इलाके में फुटवीयर फैक्टरी में लगी भीषण आग। आग की चपेट में आने से दो मज़दूरों की मौत हो गई जबकि कुछ लोग झुलस गए हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। सभी की हालत स्थिर है। आग की चपेट में आकर जान गवाने वाले लोगों की पहचान की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक नरेला इलाके में सुबह 9:30 बजे फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। फैक्टरी के दूसरे और पहले तल पर आग लगी थी। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़े– CM Pushkar Singh Dhami द्वारा किया गया HMT Factory का निरीक्षण, VRS संबंधित प्रक्रिया को पूरा करने का भी किया गया अनुरोध

भीषण आग की लपटों में कई लोग घिर गए। दमकल विभाग की टीम ने तीन लोगों को बचा लिया है, जबकि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दिल्ली पुलिस ने बताया की आग में झुलसकर दो लोगों की मौत हो गयी। आग कैसे लगी इसकी जांच भी की जा रही है।

Share.
Leave A Reply