Demo

पति की प्रताड़ना से तंग आकर न्यूयॉर्क में एक भारतीय महिला ने की खुदकुशी, आत्महत्या करने से पहले उसने एक वीडियो बनाया था, जिसमें उसने अपने मरने का कारण बताया था। आरोपी पर ₹50, लाख ससुराल से मांगने का आरोप लगाया है। फिलहाल वह न्यूयॉर्क में पुलिस की हिरासत में हैं। लखनऊ उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में नजीबाबाद क्षेत्र की एक महिला ने कथित तौर पर पति की प्रताड़ना से तंग आकर न्यूयॉर्क में आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने यह जानकारी दी है। मनदीप कौर 30 वर्षीय ने 3 अगस्त को अपने पिता को एक वीडियो भेजने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। वीडियो में मनदीप ने अपने पति रणजोधवीर सिंह संधू पर वर्षों से उनका उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था।

आरोपी के खिलाफ़ हुआ मामला दर्ज?
नजीबाबाद के थाना प्रभारी रविंद्र कुमार वर्मा ने शनिवार को बताया कि आरोपी के खिलाफ़ पीडि़ता के पिता ने शिकायत कर शुक्रवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 306 और 469 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
नजीमाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने मनदीप के पति, सास, ससुर और देवर के खिलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है और यह मामला न्यूयॉर्क का है।

जानिए क्या है पूरा मामला?
बिजनौर के नजीबाबाद के ताहरपुर निवासी जसपाल सिंह ने शनिवार को बताया कि उनकी पुत्री मनदीप ने न्यूयॉर्क में भारतीय समयानुसार 2 अगस्त की देर रात एक वीडियो उन्हें भेज कर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि 2 मिनट 49 सेकंड के वीडियो में मनदीप ने पति रणजोधवीर पर रोज़ रोज़ पिटाई करने का आरोप लगाया है और कहा कि दूसरी औरतों से अवैध संबंध को लेकर टोकने पर रणजोधवीर शराब पीकर उससे मारपीट करता था।

2015 में शादी के बाद दोनों 2018 में गए थे, अमेरिका
जसपाल सिंह ने बताया कि 2015 में उन्होंने मनदीप की शादी नजीबाबाद के गांव बढ़िया निवासी रणजोधवीर से की थी। 2018 में दोनों अमेरिका गए थे और रणजोधवीर ने श्रेणी लेकर ट्रक लिया था। दम्पत्ति की चार और 6 साल की दो बेटियां भी हैं।

यह भी पढ़ें- सोयाबीन चुराने पर एक दलित युवक को दी तालिबानी सजा कपड़े उतारकर धर्म चेक करने का किया अमानवीय व्यवहार।

ससुराल से मांगता था ₹50 लाख
पिता ने बताया कि उनकी बेटी मंदीप बताती थी कि वह पिता से ₹50, लाख मांगने के लिए मारपीट करता था उसने वीडियो में कहा कि अब पति की पिटाई सहन नहीं होती है इसलिए आत्महत्या कर रही हूँ। जसपाल सिंह ने नजीराबाद थाने में प्राथमिक दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि मंदीप का अमेरिका में पोस्टमॉर्टम हो गया है और रंजोधवीर पुलिस की हिरासत में हैं।

Share.
Leave A Reply