Demo

देहरादून, 23 अगस्त 2023: धामावाला बाजार में सर्राफा व्यापारी के यहां हुई 230 ग्राम सोने की चोरी का खुलासा हो गया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें कारीगर सोमनाथ अधिकारी, कारीगर राजीव सामंत और सोमनाथ अधिकारी का दोस्त दिवाकर पाल शामिल हैं.

पुलिस के मुताबिक, 19 अगस्त को अजय वर्मा नाम के सर्राफा व्यापारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके यहां काम करने वाला कारीगर सोमनाथ अधिकारी गायब है और उसके साथ 230 ग्राम सोना भी गायब है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सोमनाथ अधिकारी के मोबाइल फोन की सीडीआर खंगाली. सीडीआर में पता चला कि सोमनाथ अधिकारी ने घटना के दिन दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर फोन कॉल किए थे. पुलिस ने निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर सोमनाथ अधिकारी और उसके दोस्त दिवाकर पाल को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सोमनाथ अधिकारी ने बताया कि उसने राजीव सामंत के साथ मिलकर चोरी की थी. राजीव सामंत भी एक कारीगर है और वह अजय वर्मा के यहां काम करता था. सोमनाथ अधिकारी ने बताया कि उसने राजीव सामंत से कहा था कि वह चोरी करेगा और राजीव सामंत ने उसकी मदद की थी.

पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने चोरी का सोना भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि सोमनाथ अधिकारी आर्थिक तंगी के कारण चोरी कर रहा था. राजीव सामंत ने सोमनाथ अधिकारी की मदद की थी क्योंकि वह उसका दोस्त था. दिवाकर पाल ने सोमनाथ अधिकारी की मदद की थी क्योंकि वह भी एक कारीगर था और वह सोमनाथ अधिकारी से परिचित था.

पुलिस की इस कार्रवाई से सर्राफा व्यापारियों को राहत मिली है. पुलिस ने अपराधियों को जल्दी से गिरफ्तार कर लिया और चोरी का माल भी बरामद कर लिया. इस कार्रवाई से लोगों को यह भी विश्वास हुआ है कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती है.

गिरफ्तार अभियुक्तगणो का नाम/पता:-
1-सोमनाथ अधिकारी पुत्र सपन अधिकारी निवासी ग्राम गुरंगपुर पो0 नागुलपारा थाना खानाखुल जिला हुगली कलकत्ता पश्चिम बंगाल उम्र 23 वर्ष
2-दीवाकर पाल पुत्र रतनपाल निवासी ग्राम श्रीरामपुर पो0 तायबा थाना खानाखुल जिला हुगली कलकत्ता पश्चिम बंगाल उम्र-28 वर्ष
3-राजीव सामन्तों पुत्र कुकील सामन्तो निवासी ग्राम धराढाव पो0-धराढाव जिला हुगली कलककत्ता पश्चिम बंगाल उम्र 43 वर्ष

बरामदगी:- 230 ग्राम सोना (अनुमानित कीमत करीब 13 लाख रुपये )

मार्गदर्शक व पर्यवेक्षक अधिकारी:-

1-श्रीमती सरिता डोभाल, पुलिस अधीक्षक नगर जनपद देहरादून
2-श्री नीरज सेमवाल क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम जनपद देहरादून

पुलिस टीम:-

01-श्री राकेश चन्द्र गुंसाई प्रभारी निरीक्षक कोतवालीनगर देहरादून
02-श्री प्रदीप सिंह रावत वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली नगर देहरादून
03-उ0नि0 प्रवीण पुण्डीर चौकी प्रभारी लक्खीबाग कोतवाली नगर देहरादून
04-उ0नि0 मोहन सिंह नेगी चौकी लक्खीबाग कोतवाली नगर देहरादून
05-हे0कानि0 347 प्रदीप कुमार चौकी लक्खीबाग कोतवाली नगर देहरादून
06-कानि01003 मनोज बिष्ट चौकी लक्खीबाग कोतवालीनग देहरादून
07- कानि01506 गौरव कुमर चौकी लक्खीबाग कोतवाली नगर देहरादून
08-कानि01470 राकेश पवाँर चौकी लक्खीबाग कोतवालीनगर देहरादून
09-हे0कानि0430 किरण एसओजी जनपद देहरादून
10-कानि0677 आशीष एसओजी जनपद देहरादून

Share.
Leave A Reply